कोरोना वायरस के प्रति चौकीदार लोगों को करेंगे जागरूक

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने विभागीय निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस से संबंधित क्षेत्र के सभी चौकीदारों को अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए कई टिप्स दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति फैल रहे भ्रम को दूर करने के लिए अपने-अपने कार्य स्थल पर लोगों को जागरूक करें। अगर किसी को लगातार खांसी या बुखार या फिर सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो मरीज को नजदीकी अस्पताल में जांच करने के लिए सलाह दें। साथ ही इस वायरस से बचने के लिए जिन लोगों से संपर्क करते हैं उनसे हाथ न मिलाएं, खांसते और छींक के समय मुंह पर रूमाल रखें, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें, मास्क लगाएं और सभी लोगों को जागरूक करें। मौके पर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों उपस्थित थे।

मवेशी अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने से पशुपालक परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार