कोरोना वायरस का असर, बेरौनक हुई हाट बाजार

संवाद सूत्र दिघलबैंक(किशनगंज) : कोरोना वायरस का असर यह रहा कि गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार ग्राहकों की प्रतीक्षा में दिन भर बैठे रहे, जबकि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों सहित मेडिकल विभाग की टीम प्रत्येक आने -जाने वालों की चिकित्सीय जांच में मुस्तैद रहे। नेपाल से आने वाले लोगों का नाम लिखकर भारत में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। मेडिकल टीम व एसएसबी द्वारा की जा रही सघन जांच की वजह से लोगों का नेपाल से भारत आने जाने का सिलसिला थमता दिख रहा है। यही वजह है कि सीमा पार यानी नेपाल के ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहने वाली दिघलबैंक बाजार में अब सन्नाटा पसरा है। स्थानीय दुकानदार शंभूनाथ चौधरी, देवानंद गणेश, सिटू साह, धर्मेन्द्र साह, संदीप कुमार सिंह सहित अन्य ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो जाएं और डॉक्टर के बताए उपायों पर अमल करें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। दुकानदार यह भी बताते हैं कि व्यवसाय आज नहीं तो कल हो जाएगा, पहले तो इंसान का स्वस्थ रहना जरूरी है।

बैठक अगले आदेश तक स्थगित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार