दो दिनों की बारिश से फसलों को नुकसान

लगातार 36 घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश एवं तेज हवा के बहाव से फसलों की बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है। किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा रही है। किसान उमाशंकर सिंह, नरेश यादव, सुरेश प्रसाद, देवी यादव आदि ने बताया कि लगातार हो रही बारिश एवं हवा के तेज बहाव से पूर्ण रूप से तैयार गेहूं की खेती के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बारिश एवं हवा के कारण सभी किस्म का फसल खेतों में गिर गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। फिलहाल खेती में लगाए गए पैसे एवं मेहनत बेकार चला गया है। सरकार का सहयोग नहीं मिला तो किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। जरूरत है कि सरकार क्षति हुए फसलों की भरपाई करे।

प्रखंडों में विहिप व बजरंग दल मनाएगा रामोत्सव, तैयारी तेज यह भी पढ़ें
------------------
जलजमाव से वाहनों का परिचालन व लोगों के आवागमन में परेशानी
़फोटो-06
संसू, गोविदपुर : पिछले दो देनों तक हुई बारिश से गोविदपुर में जलजमाव से वाहनों का परिचालन व आम लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से जन जीवन पूरी तरह से थम गया था। गोविदपुर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति कायम हो गई है। गोविदपुर-बकसोती पथ पर बाजार में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग दो राज्य को जोड़ती है। ग्रामीण जितेंद्र कुमार, सहदेव प्रसाद आदि का कहना है कि बारिश के बाद इस स्थान पर हमेशा ऐसी ही स्थिति बनी जाती है। गोविदपुर के बरतल्ला चौक, अस्पताल रोड जो सकरी नदी पार के कई गांव के ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता है कि हालत दयनीय बनी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार