हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उत्क्रमित किए गए 21 संस्थान

जहानाबाद। सरकार के निर्देश पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिले में 21 संस्थानों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित किया गया है । इसका उद्देश्य यह है कि आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया किया जा सके। नागरिकों को स्वस्थ्य रहना जरुरी है। स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त चिकित्सक या कर्मी भी सरकार के निर्देशानुसार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब तक 26 हजार 540 बच्चों को विभिन्न तरह के टीके से पूर्ण प्रतिरक्षित किया गया है। 32 स्वास्थ्य संस्थान कार्यरत है। जिसमें अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इन संस्थानों द्वारा 13 हजार 978 सुरक्षित प्रसव कराया गया है। सदर अस्पताल में 10 बेड का एनसीडी क्लिनिक की स्थापना की गई है। इस अस्पताल में एक भव्य जीएनएम स्कूल की स्थापना की गई है जिसमें 159 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। नवजात एवं कमजोर शिशु की देखभाल के लिए 12 बेड का एसएनसीयू कार्यरत है। इस संस्थान के माध्यम से जिले में नवजात को मुफ्त लाभ दिया जा रहा है। सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को दी जा रही है। आम आवाम सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ बढ़ चढ़कर उठा रहे हैं। सदर अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से भी लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है।

बच्चे के खाते में भेजी जाएगी एमडीएम की राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार