सभी रेल परिक्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता के लिए जारी किये गए निर्देश

गढ़हरा, बेगूसराय। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के लिए फिलवक्त सबसे बड़ी समस्या है कोरोना वायरस से बचाव को ले जागरुकता अभियान एवं साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना। इसको ले केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी जिला के जिलाधिकारी की निगरानी में मुहिम चलाया जा रहा है। इसको ले स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही रेल विभाग ने गढ़हरा, बरौनी सहित सभी रेल परिसर एवं स्टेशनों पर कोरोना वायरस की रोकथाम एवं जागरुकता के लिए कमर कस लिया गया है। पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गढ़हरा, बरौनी सहित पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सभी ट्रेनों, स्टेशन परिसर एवं रेल कॉलोनियों में रेलवे द्वारा कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं जागरुकता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने इसके लिए बरौनी स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों को आम लोगों की सुविधा के लिए निश्शुल्क कोरोना वायरस 24 घंटा हेल्प लाइन नंबर 06158- 62860, 62861 (लैंड्लाइन), 7369021570 (मोबाइल नंबर), आपातकालीन नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया। जिसका लैंड्लाइन रेलवे नंबर 62225, स्टेशन परिसर से खुलने वाली सभी ट्रेनों में एवं मंडल के रेलवे अस्पतालों की इकाई में पोस्टर के माध्यम से जागरुकता अभियान, पीए सिस्टम के माध्यम से स्टेशनों पर ऑडियो संदेश से यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों को भी जागरूक किया जाना, मंडल के स्टेशनों पर वाष्प प्रणाली के द्वारा कोचों एवं विभिन्न कार्यालयों की साफ- सफाई, प्रत्येक ट्रेन में प्राथमिक रख- रखाव के दौरान कोचों के अंदर की सफाई में डेटॉल, लाइजॉल जैसे कीटाणुनाशक का प्रयोग, ईएमयू और डेमू कोचों का कीटाणुनाशक दवा से साफ- सफाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही सभी स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों के संपर्क सतहों जैसे बेंच, कुर्सी, वॉशबेसिन, बाथरूम, डोर नॉब्स आदि को नियमित अंतराल पर कीटाणु रहित सामग्री से सफाई करते रहें, ट्रेनों के हैंड रेल, दरवाजे, खिड्कियां, चेन, स्नैक टेबल, और कोच की ऐसी सभी वस्तुओं को नियमित रूप से साफ-सफाई, कोचों में तरल साबुन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर ये सभी कार्रवाई तत्काल प्रभाव से प्रारंभ की कर दी गयी है।

बारिश का पानी बहाने के विवाद में महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार