चावल की राशि का भुगतान करने की मांग

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष दिगम कुमार ने बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक को आवेदन देकर इसकी प्रतिलिपि क्षेत्रीय सांसद, सहकारिता मंत्री, जिलाधिकारी, मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को देते हुए चावल की राशि का भुगतान कराने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा 6,372 मीट्रिक टन चावल गिराया जा चुका है। उसकी कीमत 18 करोड़ नौ लाख 64 हजार आठ सौ रुपये है। इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करना संभव नहीं है। उन्होंने चावल की राशि का भुगतान करने की मांग की है। इससे कि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने जिले में एक सहायक गोदाम प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक की भी व्यवस्था करने की जिलाधिकारी से मांग की है।

डायवर्सन में फंसे वाहन, राहगीर परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार