छापेमारी में अवैध लकड़ी जब्त



थाना क्षेत्र के उल्ली घाट पर छापेमारी कर सोमवार को सीआरपीएफ जवानों ने अवैध जब्त की। सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन एवं जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई कर 37 बोटा कीमती लकड़ियां पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है।
सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा सुभाषचंद्र झा ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत सोन तटीय इलाका उल्ली घाट के पास एंबुश लगाकर जवान बैठे हुए थे, तभी सोन नदी से लकड़ी निकालकर कुछ लोग किनारे इकट्ठा करने लगे। जिसे देखकर जब सीआरपीएफ जवान वहां पहुंचे, तो लोग भाग खड़े हुए। इसकी सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी बृजलाल माझी को देकर उन्हें बुलाया गया और लकड़ी को उन्हें सौंपा गया। जब्त लकड़ी में शीशम, यूकेलिप्टस समेत कई कीमती लकड़िया शामिल है। बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला के बसुहारी समेत कई गावों के निकट जंगलों से विजया, शाल ,शीशम समेत अन्य तरह के पेड़ से लकड़ियां काट कर सोन नदी में डाल दिया जाता है, जो नदी के पानी की धार में बहकर यहां चली आती हैं। उत्तरप्रदेश एवं नौहटा प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से कीमती लकड़ियों को लाकर घाट पर निकाल लिया जाता है, ताकि पुलिस की निगाह से यह मामला बचा रहे और निर्बाध रूप से यह कारोबार चलता रहे। जिसका खुलासा सीआरपीएफ ने छापेमारी के दौरान किया है। छापेमारी अभियान में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा के साथ-साथ चुटिया थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे, नौहटा थानाध्यक्ष कृपा शंकर साह समेत जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार