बिच्छू डंक से बच्चे की मौत

संसू, नारदीगंज : प्रखंड क्षेत्र के कोशला निवासी अरविद यादव के दो वर्षीय पुत्र जिगर कुमार की मौत बिच्छू डंक से हो गई। घटना सोमवार दोपहर बाद की है। बताया जाता है कि बच्चा अपने घर के समीप खेल रहा था, तभी उसे बिच्छू ने डंक मार दिया। जानकारी मिलते ही स्वजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारदीगंज लेकर पहुंचे। जहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, नवादा रेफर कर दिया। स्वजन एंबुलेंस से सदर अस्पताल नवादा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। स्वजनों का आरोप है कि सीएचसी में बिच्छू डंक की दवा नहीं रहने के कारण बच्चे की मौत हो गई। यह अस्पताल केवल दिखावे का रह गया, व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा इस तरह के रोगी को अस्पताल में जाइलोकेन इंजेक्शन दिया जाता है। सुधार नहीं होने पर गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है।

चैत्र नवरात्र की तैयारी शुरू, 25 को कलश स्थापना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार