चैत्र नवरात्र की तैयारी शुरू, 25 को कलश स्थापना

25 मार्च (बुधवार) से चैत्र नवरात्र का आरंभ हो रहा है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होकर रामनवमी तक मां दुर्गा का पावन पर्व नवरात्र मनाया जाएगा। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। चैत्र नवरात्र को लेकर जिलेभर में तैयारियां शुरू हो गई है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्र में उपवास का भी विशेष महत्व होता है। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करने से सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं, और जीवन में सुख व शांति आती है। नवरात्र प्रारंभ होते ही कलश की स्थापना की जाती है। इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है और खुशहाली आती है। कलश स्थापना के बाद नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। कलश स्थापना के बाद ही संकल्प लेकर उपवास रखे जाते हैं। नवरात्र में कलश की स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ करना श्रेयस्कर है। बनारस पंचांग के अनुसार, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 25 मार्च को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार