कोरोना वायरस से बचाव को ले शिक्षकों ने बांटे मास्क

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए लोगों के बीच मास्क बांटे। लगातार 29वें दिन हड़ताल पर डटे शिक्षकों ने लोगों को जागरूक कर कोरोना जैसी जानलेवा वायरस से बचाव की सलाह दी। बिहार राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रागिबुर्रहमान के नेतृत्व में हड़ताली शिक्षकों ने स्थानीय लोगों को निश्शुल्क मास्क का वितरण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस हाल के दिनों में चीन से सीमावर्ती नेपाल समेत कई देशों में फैल चुका है। बिहार में कई जगहों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इसलिए हम सबको सचेत रहने की जरूरत है।


संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने लोगों को इस जानलेवा वायरस के लक्षणों एवं इससे बचाव की जानकारी भी देते हुए कहा कि सभी सावधानी बरतते हुए इस जानलेवा वायरस से सरकार के साथ मिलकर इस वायरस से लड़ने में सहायता प्रदान करें। कोरोना जैसी जानलेवा वायरस के लक्षण अगर किसी में भी दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल को दें, ताकि ससमय इलाज कर इस जानलेवा बीमारी से लोगों की रक्षा की जा सके। इस दौरान एसआरजी तृप्ति चटर्जी, शिक्षक गुलाम सरवर, आदिल रिजवी, मो. ताजदार, मो. आजाद, संजीव यादव सहित सैकड़ों की तादाद में शिक्षक मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार