हेल्पलाइन नंबर पर सरकारी मुआवजे की बात

जहानाबाद : कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी हेल्पलाइन के फोन की घंटी बजी लेकिन बात व्यवसाय की चिता पर की गई। अभिषेक चंद्र ने सोमवार को हेल्पलाइन के नंबर पर मुर्गी पालन करने वाले एक व्यवसायी के मंद पड़े व्यवसाय से नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मुआवजा के बारे में जानकारी मांगी।

जिला प्रशासन ने रविवार को कोरोना से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर सरकारी भवनों पर आपदा से संबंधित पूरी जानकारी को लेकर टेलीफोन नंबर अंकित कराए गए हैं। प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के सरकारी भवन हैं उन भवनों पर आपदा प्रबंधन शाखा का दूरभाष संख्या अंकित कराए गए हैं। सोमवार को कॉल भी आया लेकिन कोरोना से कारोबार पर प्रभाव का दुखड़ा सुनाने वाले थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार