सेनारी नरसंहार की बरसी पर शहादत दिवस कल

अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सेनारी गांव में 18 मार्च को बहुचर्चित सेनारी नरसंहार की बरसी के अवसर पर शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। अपने परिवार के शहीद हुए लोगों का स्मरण करने के लिए बाहर से भी गांव आ रहे हैं। शहीद स्थल की साफ सफाई किया जा रहा है। देश तथा राज्य के कई नामचीन लोगों को आमंत्रित किया गया है। नीतीश कुमार ने बताया कि प्रत्येक साल श्रद्धांजलि का आयोजन किया जाता है। किसानों मजदूरों की बड़ी भागीदारी होगी।

18 मार्च 1999 की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी के लोगों द्वारा सेनारी गांव की घेराबंदी कर 34 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में हंगामा हुआ था। उस समय से लेकर प्रत्येक साल 18 मार्च को शहादत दिवस मनाया जाता है और बड़ी संख्या में लोग शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देते हैं।
न्यायिक कार्य से अलग रहे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार