मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे माध्यमिक शिक्षक

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताल पर रहे शिक्षक सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दिया। जिला मुख्यालय के श्रीकृष्ण नगर स्थित संघ भवन में मदनपुर एवं बारुण प्रखंड के शिक्षक भूख हडह़ताल पर बैठे रहे। धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक एसटी हक, रवींद्र कुमार, राकेश कुमार, इजहारूल हक, उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, अरूण कुमार राय, अमित कुमार राम, राकेश कुमार, यशवंत कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। शिक्षक अपनी हक मांग रहे हैं परंतु सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है। जब तक हमारी मांग नहीं मान ली जाती है तब तक हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। सरकार ने शिक्षकों की स्थिति मजदूर से भी बद्तर कर दी है। शिक्षक 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत होंगे परंतु उन्हें पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस उम्र में शिक्षक कहां से अपना जीवन यापन करेंगे इसके बारे में शिक्षक सोच नहीं रहे हैं। संघ के सचिव अमिताभ रंजन ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं परंतु सरकार वार्ता करने के बजाए अड़ियल रवैया अपना रही है। माध्यमिक शिक्षकों को पंचायती राज व्यवस्था से अलग करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। इंद्रजीत सिंह, शत्रुंजय कुमार, राकेश कुमार, अजीत कुमार शामिल रहे।

कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड के बाहर तैनात रहे कर्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार