अरवल में निषेधाज्ञा हटा

अरवल : कोरोना वायरस को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने सरकार के निर्देश के बाद धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा हटा दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से निषेधाज्ञा लागू किया था।

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर समाज में भय का वातावरण नहीं बने इसलिए प्रदेश के उस सभी जिले में निषेधाज्ञा हटाने का आदेश दिया है। एसडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 31 मार्च तक किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन, सभा, जुलूस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। आगे की स्थिति का आकलन किया जाएगा उसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा।
बाहर से आएं तो हाथ धोने के बाद ही करें कोई काम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार