बाहर से आएं तो हाथ धोने के बाद ही करें कोई काम

अरवल : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं। इससे बचाव के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों के अलावा जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को भी लगाया गया है। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने सोमवार को बैठक आयोजित कर प्रखंडवार तैयारी की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने बताया कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के साथ ही कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। सार्वजनिक रूप से आम सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बीडीओ ने डीएम को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। चौकीदारों को यह निर्देश दिया गया है कि यदि उनके गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना दें ताकि उसकी जांच कराई जा सके। बैठक में उपस्थित सीडीपीओ ने कहा कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए आम लोगों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। गांव के लोगों को भी यह बताया जा रहा है कि यदि बाहर से घर आएं तो हाथ धोने के बाद ही कोई काम करें। सर्दी-खांसी वाले लोगों से एक मीटर की दूरी बनाकर रहें। वैसे लोगों को मास्क लगाकर ही रहना है। डीएम ने कहा कि इस वायरस से आम लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया है। इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर लोगों को यह बताना है कि यह कैसे होता है, कैसे फैलता है तथा इसकी शुरूआती लक्षण क्या है। जिले से लेकर पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को इसके बारे में अवगत कराना है। इस संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को रोस्टर के जरिए ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों एवं कर्मियों को भी इससे सतर्क रहने के लिए कहा गया है। कार्यालय में पहुंचने पर उनलोगों को भी हाथ धोकर काम करने को कहा गया है। इस मौके पर उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राजेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के साथ ही सभी बीडीओ एवं सीडीपीओ मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार