खंडहर में तब्दील हो रहा अगवानपुर का पीएचसी

सहरसा। आम लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अगवानपुर में संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र वर्षों से ठप पड़ा है। बदहाल स्थिति में पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र अब खंडहर में तब्दील होने लगा है। हालांकि विभागीय अधिकारी द्वारा इस केंद्र में एक एएनएम मुन्नी देवी के पदस्थापित होने का दावा किया जा रहा है। मगर भवन की स्थिति एवं स्थानीय लोगों के अनुसार यहां वर्षो से चिकित्सकीय कार्य ठप बताया जा रहा है। इस कारण यहां के लोगों को मामूली बीमारी में भी सदर अस्पताल का रुख अख्तियार करना पड़ता है।

उप स्वास्थ्य केंद्र अगवानपुर को नियमित संचालित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी कई बार आंदोलन किया जा चुका है। ग्रामीणों के आंदोलन के बाद जिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर आयोजित कर रोगियों की जांच व दवा वितरण कर नियमित संचालन होने का भरोसा अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिया था। मगर शिविर हटते ही पूर्व की तरह चिकित्सकीय व्यवस्था पूर्णतया ठप हो गई। ग्रामीण रामू यादव, दिनेश ठाकुर एवं भीम भारती आदि ने बताया कि अधिकारी के आश्वासन बाद भी चिकित्सकीय सुविधा बहाल नहीं होना दुखद व चिता का विषय है। ग्रामीणों ने शीघ्र नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र संचालन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, इस संबंध में पंचगछिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी उदयानंद पासवान ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम मुन्नी देवी पदस्थापित है जो नियमित केन्द्र संचालित करती हैं। जर्जर भवन की मरम्मत के लिए प्रयास जारी है।
51 सदस्यीय कमेटी गठित यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार