डीएम के आदेश पर कर्मचारियों की अल्टरनेट डूयुटी चार्ट जारी

रोहतास। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी महकमा भी प्रतिबद्ध हो गया है। डीएम पंकज दीक्षित की ओर से जारी अधिसूचना के तहत सरकारी विभागों में लिपिक व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए अल्टरनेट ड्युटी चार्ट जारी की गई है। जिसके तहत विधि प्रशाखा के प्रभारी ने दो समूहों में बांट कर दर्जन भर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रथम समूह के कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार तथा दूसरे समूह को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ड्युटी दी गई है। जिसे तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है। डीएम पंकज दीक्षित के अनुसार कार्यालय में कर्मचारियों के दबाव को कम करने लिए ऐसा किया गया है। राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में कर्मचारियों की अल्टरनेट ड्युटी रोस्टर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक जारी करनी है।

चेकपोस्ट लगते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन हुआ सामान्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार