नप अधिकारी ने की योजनाओं की जांच

जमुई। नगर पंचायत के आधा दर्जन वार्ड में जल-नल योजना की जांच कार्यपालक पदाधिकारी जर्नाधन प्रसाद वर्मा ने की। इस दौरान कनीय अभियंता से लेकर संवेदक व वार्ड पार्षद उपस्थित थे। मालूम हो कि कई माह से नगर पंचायत के कई वार्डों में जल-नल योजना के तहत कार्य पूर्ण होने के बावजूद मापी नहीं हो पा रहा था। साथ ही नगर पंचायत द्वारा पैसा भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मार्च माह में क्लोजिग रहने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी ने सीटी मैनेजर के साथ जल-नल योजना की जांच करने के लिए पहले नगर अध्यक्ष पिकी देवी के वार्ड 22 नंबर पहुंचे जहां उन्होंने जल-नल योजना में लगे पाइप के गहराई से लेकर पाइप की गुणवत्ता तक की जांच की। घर में पहुंच रहे पानी वालों से पूछताछ करने के बाद जांच दल 20 नंबर वार्ड की योजना की जांच करते हुए वार्ड 21, 10, 11 एवं 18 में जांच की। कई जगहों पर पाइप से पानी की बर्बादी होती दिखी तो कई जगह पर पाइप सड़क के ऊपर से पार किया हुआ मिला। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस जांच में छोटी-मोटी त्रुटियां सामने आई है जिसका निदान जल्द करने का निर्देश दिया गया है। वार्ड 10 में ग्रामीणों ने गंदगी की शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की। वहीं नाला की सफाई नहीं होने का भी शिकायत की गई। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन साव, सिटी मैनेजर ऐहतराम हुसैन, कनीय अभियंता धनश्याम सिंह, संजय बंका सहित कई लोग उपस्थित थे।

बालू माफिया पर जिला प्रशासन ने की नकेल कसने की तैयारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार