धोखाधड़ी कर खाते से 70 हजार रुपये उड़ाए

आरा। धोखाधड़ी कर अलग-अलग ग्राहकों के खाते से करीब 70 हजार रुपये की अवैध निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर आरा के नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के वशिष्ठपुरी, न्यू पुलिस लाइन निवासी मुन्ना चौधरी का खाता अनाईठ स्थित पंजाब नेशनल बैंक  की शाखा में है। इनके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने 2599 रुपये भेजने का लालच देकर फोन लिक एक्टिवेट करने के लिए बोला था। फोन लिक किए जाने के बाद इनके खाते से करीब  48 हजार रुपये उड़ा लिया गया। बाद में इसकी शिकायत संबंधित थाना में दर्ज कराई गई। इसी तरह  नवादा थाना के रामनगर, चंदवा निवासी सुनील कुमार का खाता पकड़ी स्थित एसबीआइ ब्रांच में है। इस दौरान  खाताधारक के मोबाइल पर दोस्त बनकर किसी ने फोन किया था और  खाते पर पैसे डालने का लालच देकर 20 हजार रुपये उड़ा लिए गए। बाद में जानकारी होने पर संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तरह बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना के आलमपुर निवासी अजय कुमार के मोबाइल पर एक  नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने अपने को कस्टमर केयर बताते हुए और ऑफर का लालच दिया था और फिर खाते से बारह सौ रुपये उड़ा लिए। 


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार