पेज 5: परिवार नियोजन के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया निर्देश

मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला स्थित सभागार में पूर्व प्रभारी डॉ. अजय ने आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम के साथ आवश्यक बैठक किया। बैठक में मौजूद आशा कार्यकर्ता और एएनएम को परिवार नियोजन पखवाड़ा पर प्रखंड क्षेत्र से योग्य दंपती का चयन करने और उसे उत्प्रेरित कर परिवार नियोजन करवाने के लिए विशेष निर्देश दिया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर महिला-पुरुष को जागरूक व उत्प्रेरित करते हुए अस्पताल लाएं। दंपती चाहें तो बंध्याकरण के अलावा दूसरा विकल्प के रूप में गर्भनिरोधक सुई, कॉपर टी या फिर गर्भ निरोधक गोली लेकर अनचाहे गर्भ से बचे सकते हैं। इस मौके पर एएनएम रिकू कुमारी, किरण कुमारी, शाहीरा, कमला, सोभा कुमारी, रेखा कुमारी, अलका भारती सहित अलमंती कुमारी, आशा कार्यकर्ताओं के अलावा डॉ. रेशमी कुमारी, डॉ. उपेन्द्र कुमार, डॉ. सन्तन कुमार आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार