38 दिनों के अंदर ठाठा में पांच लोगों की हुई हत्या

खगड़िया। जिले के मानसी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 किनारे अवस्थित

पूर्वी ठाठा पंचायत के ठाठा गांव में पिता-पुत्र (पगलू यादव व रिकू यादव) की मंगलवार को हुई हत्या बाद दहशत कायम है। गांव में तनाव के साथ भय का माहौल है। अभी लोग बीते आठ फरवरी को यहां घटित तिहरे हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि, मंगलवार को दोहरे हत्याकांड की घटना घट गई। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगूसराय के डीआइजी ने मानसी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
आठ फरवरी को वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और आमोद यादव की हत्या के साथ पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव के रिश्तेदार सत्तो यादव की हत्या कर दी गई थी।घटना को अभी महज 38 दिन ही बीते हैं कि गांव में एक बार फिर खूनी खेल खेला गया। पूर्व सरपंच भरत यादव के पिता पगलू यादव और भाई रिकू यादव उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उक्त हत्या में भी कुख्यात विनोद यादव के शामिल होने की बात आई है। जिसने पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव और उनके रिश्तेदार सत्तो यादव की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्या बाद उक्त कुख्यात ने चिमनी भट्ठा पर कई ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था। तबसे अब तक पुलिस कुख्यात विनोद यादव को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस अब भी ठाठा गांव में कैंप कर रही है। इसके बावजूद मंगलवार को पूर्व सरपंच के पिता और भाई की गोली मार हत्या उक्त कुख्यात और उसके साथियों ने कर दी। घटना के बाद से गांव में एक बार फिर तनाव गहरा गया है।
कोरोना को लेकर बढ़ी मॉस्क की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार