अनुमंडलीय अस्पताल व बहेड़ा पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड तैयार

दरभंगा। बेनीपुर क्षेत्र के बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल एवं बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस को लेकर काफी सजगता देखी जा रही है। चिकित्सक एवं कर्मी सतर्क हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के एक कमरा में चार बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अस्पताल उपाधिकक्षक के नेतृत्व में दो चिकित्सक हर समय मौजूद रहते हैं। उपाधीक्षक डॉ. आरसी झा का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में एक भी कोरोना वायरस का लक्षण दिखने वाला मरीज आइसोलेशन वार्ड में नहीं आया है। अगर इस तरह के मरीज यहां आते हैं तो उसे प्राथमिक उपचार कर सीधे डीएमसीएच में बने आइसोलेाश्न वार्ड में भेज दिया जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल की सुबह शाम साफ-सफाई कर चकाचक रखा जा रहा है। बताया गया कि अस्पताल में प्रतिदिन दर्जनों मरीज मौसम में परिवर्तन के कारण होने वाले सर्दी-खांसी का इलाज करवाने आ रहे हैं। कई मरीज कोरोना की जांच की मांग करते हैं ताकि वे आश्वस्त हो सकें। लेकिन, यहां जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण चिकित्सकों को प्रतिदिन परेशानी उठानी पड़ रही है। उपाधीक्षक डॉ. झा ने बताया कि एक से तीन दिन तक बुखार, गले में हल्का दर्द, आवाज में भारीपन, बुखार, सिरदर्द व दस्त, पांचवें दिन थकान मांसपेशियों में दर्द, सुखी खांशी, छठे दिन हल्का बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सातवें दिन हल्का बुखार, बलगम के साथ अधिक खांसी, शरीद में दर्द, उल्टी-दस्त और आठवें दिन बुखार से अस्त व्यस्त, बहुत ज्यादा खांसी व सांस लेने में परेशानी कोरोना वायरस के लक्षण हैं। कहा कि चिकित्सक पूरी तरह सजग हैं। इधर, बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरनाथ झा की ओर से कोरोना वायरस जैसी बिमारी से सावधान रहने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि यह बीमारी क्षेत्र में नहीं फैले, इसको लेकर लोगों में स्वच्छता बरतने की जरुरत हैं। लोग सावधान रहें, दशहत में नहीं आएं। कहा कि अस्पताल में चिकित्सक और कर्मी कोरोना वायरस को लेकर पुरी तरह सतर्क हैं। लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में कोराना वायरस को लेकर सरकारी स्तर पर जागरुकता अभियान नहीं चलाए जाने के कारण खासकर अधिकांश ग्रामीण महिलाएं इस बीमारी से अनभिज्ञ हैं। गांवों में जागरुकता एवं स्वच्छता अभियान चलाए जाने की जरुरत है।

जर्जर भवन में बनाया आइसोलेशन वार्ड, सिस्टर इंचार्ज की गर्दन पर गिरा छत का टुकड़ा यह भी पढ़ें
-------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार