31 मार्च तक मां मुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। जिला प्रशासन को राज्य स्तर से कई निर्देश कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया गया है। इसके तहत देश के अति प्राचीन आदिशक्ति के रूप में विख्यात माता मुंडेश्वरी मंदिर में 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान माता मुंडेश्वरी मंदिर में केवल पुजारी समय पर आरती पूजन करेंगे। बताया जाता है कि मां मुंडेश्वरी मंदिर में तीन बार आरती पूजन होती है। जो अपने नियमानुसार होता रहेगा। लेकिन दर्शनार्थियों के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए दर्शन पूजन पर रोक लगाई गई है। बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने पहुंचते हैं। जिन्हें इस बार नवरात्र में दर्शन नहीं हो सकेगा। अंतिम दो तीन दिनों तक नवरात्र में श्रद्धालु मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर सकेंगे।

जांच अभियान में 30 वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार