पेज 2 : कोरोना वायरस की सूचना पर चिकित्सकों की टीम ने पकरी गांव का किया दौरा

प्रखंड के पकरी गांव में संदिग्ध कोरोना वायरस की सूचना मिलने के बाद चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जांच में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने की पुष्टि हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना दी गई थी कि पकरी गांव में मो. नौशाद का पुत्र मो. अलबी कोरोना संक्रमण से पीड़ित है। सूचना के बाद टीम गठित कर उक्त गांव में जाकर स्थिति का जाजजा लिया गया। कथित पीड़ित स्वजनों से पूछताछ की गई। स्वजनों ने बताया कि मो. अलबी एलबी नगर हैदराबाद में रहता था। वहीं वह बीमार पड़ गया। सर्दी, खांसी और बुखार से कई दिनों तक पीड़ित रहा। नवादा लाकर उसे डॉ. अखिलेश मोहन के यहां इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जांच के दौरान उसे कोरोना संक्रमण नहीं होने की पुष्टि की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद ने बताया कि अलबी साधारण खांसी, बुखार से पीड़ित है। कोरोना संक्रमण के लक्षण उसमें नहीं पाया गया।

पेज 5: भौंरा काटने से युवक जख्मी, रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार