हड़ताली शिक्षकों ने गांवों में चलाया जागरूकता अभियान

गोपालगंज : समान काम समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों की हड़ताल जारी है। बुधवार को भी हडताली शिक्षकों ने गांवों में जाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने साथ ही अपनी मांगों के लिए ग्रामीणों से समर्थन मांगा। शहर के केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में जागरुकता अभियान पर निकलने से पहले शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस के बहाने सरकार शिक्षकों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से रोका जा रहा है। जबकि कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर सरकार के इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं है। यह घोषणा सिर्फ धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को डराने के लिए किया गया है। संबोधन में बाद शिक्षकों की टोली ने शहर के आसपास के गांवों में जाकर लोगों को कोराना के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षक नेता नीलमणि शाही, प्रकाश नारायण, रतिकांत साह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, अवधबिहारी सिंह, कमलेश कुमार, राजीव रंजन, जयनारायण सिंह, पन्नालाल प्रसाद, नवलकिशोर प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। वहीं कुचायकोट प्रखंड में हड़ताली शिक्षकों ने जागरुकता रथ के माध्यम से विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में संजय कुमार तिवारी, जुगलकिशोर पांडेय, संजय कुमार, मनीष राय, दिग्विजय कुमार, छविनाथ राय, सुशील राय, राजेश कुमार, मंटू पांडेय सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। थावे में भी हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान में नीरज कुमार, शंभू कुमार तिवारी, अमृतेश तिवारी, अनुपलाल प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, श्रीकांत सिंह, बबिता देवी, सुगंधि देवी, इंद्रावती देवी, निशा श्रीवास्तव सुगांति कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। मांझा, भोरे, बैकुंठपुर, बरौली, सिधवलिया, उचकागांव, हथुआ, फुलवरिया, पंचदेवरी, कटेया, विजयीपुर में हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया।

हटेगा अतिक्रमण, पुराने स्वरूप में लौटेंगे सार्वजनिक तालाब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार