आज से प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में

जहानाबाद : रेलवे ने कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाव के लिए प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ कम किए जाने के उद्देश्य से कई कदम उठाया है। गुरुवार से जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में मिलेगा। बिना टिकट लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलेगा।

पूर्व मध्य रेलवे को ऐसा लग रहा था कि इन स्टेशनों पर लोग अपने सगे संबंधियों को छोड़ने जाते हैं जिसके कारण प्लेटफार्म पर भीड़ लग जाती है। कोरोना वायरस सामुदायिक संपर्क से बढ़ता है। इस वायरस के वाहक इंसान है जिसे सामूहिक जगह से अलग रखना जरूरी है। सामान्य दिनों में 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में मिलेगा।
अगले माह से औसत बिजली बिल यह भी पढ़ें
दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक सुनिल कुमार ने बुकिग सुपरवाईजर शेखर कुमार को यह निर्देश जारी किया है। हालांकि जो लोग प्लेटफार्म टिकट के बगैर विचरण करते हैं उनकी जांच यहां के आरपीएफ के अधिकारी नहीं कर सकते हैं। आरपीएफ के अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि यदि प्लेटफार्म पर बेवजह आठ-दस लोग घूमते मिलेंगे तो हिरासत में लेकर रेलवे कोर्ट में समक्ष पेश किया जाएगा। रेल प्रशासन के इस निर्णय का अनुपालन 19 मार्च से ही होना है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार