11 प्रखंडों में 224 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का होगा निर्माण

- 112 पंचायतों में दो-दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मंजूरी

- 224 परिसर निर्माण को अभियान के तहत आवंटित हुई राशि
जागरण संवाददाता, छपरा : जिले के 11 प्रखंडों में 224 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 112 पंचायतों का चयन किया जा चुका है। इन पंचायतों में दो-दो यूनिट का निर्माण होगा। लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत बनने वाले इस परिसर के निर्माण के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसमे 1 लाख 80 हजार रुपये योजना से तथा 20 हजार रुपये सामुदायिक भागीदारी से वहन की जा रही है।
मैट्रिक की कॉपी जांच नहीं करने वाले 1123 शिक्षकों पर होगी प्राथिमकी दर्ज यह भी पढ़ें
राशि आवंटन के साथ ही बीडीओ को परिसर के निर्माण के साथ ही रंगरोगन और योजनाओं से संबंधित पेंटिग कराने की जिम्मेवारी दी गई है। परिसर की साफ-सफाई के लिए जन भागीदारी से व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व में स्थल की सूची मांगी गई थी। स्थल चयन में अजा बस्ती, कमजोर वर्ग के टोले, घनी आबादी वाले क्षेत्र, अधिक भीड़-भाड़ जुटने वाली जगह, सार्वजनिक स्थल आदि को प्राथमिकता देना था। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 11 प्रखंडों के 112 पंचायतो में दो-दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की मंजूरी दी गई है। डीआरडीए के अधीन मनरेगा पीओ और जेई को इसके निर्माण को धरातल पर उतारने की जबाबदेही दी गई है। वर्जन-
लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान से मिले आवंटन के अनुसार सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की मंजूरी मिली है।चयनित पंचायतों में इसका निर्माण कार्य चल रहा है। डीएम के स्तर से निर्माण की लगातार मॉनिटरिग हो रही है। जल्द ही लोगों को यह परिसर उपलब्ध हो जाएगा।
- सुनील कुमार पांडेय,
निदेशक, डीआरडीए। किस प्रखंड के कितने पंचायतों में कितना निर्माण :
सोनपुर - 23 - 26
दरियापुर - 22 - 44
एकमा - 18 - 36
इसुआपुर - 13 - 26
परसा - 13 - 26
मकेर - 08 - 16
बनियापुर - 07 - 14
लहलादपुर - 02 - 04
जलालपुर - 02 - 04
मढ़ौरा - 02 - 04
मांझी - 02 - 04
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार