एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए लोगों ने किया हंगामा

गोपालगंज : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने दवा काउंटर पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर एंटी रैबीज इंजेक्टशन लगवाने आने वालों लोगों से स्वास्थ्य दु‌र्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे अस्पताल के मैनेजर अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया।

बताया जाता है कि कुत्ता व बंदर के काटने से जख्मी लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने सदर अस्पताल आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों को निराश होकर बाहर से एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीदना पड़ता है। बताया जाता है कि बुधवार को भी कुत्ते के काटने से जख्मी एक दर्जन के करीब लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने सदर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो जाने की बात कह स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को जाने के लिए कहा। जिससे लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया।
हटेगा अतिक्रमण, पुराने स्वरूप में लौटेंगे सार्वजनिक तालाब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार