आरपीएफ ने किया जागरुकता गोष्ठी



कोरोना से बचाव के लिए आरपीएफ ने जिला स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर स्टेशन पर बुधवार को जागरुकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पहुंच सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा और आरपीएफ के डीडीयू डिविजन के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे कर्मियों को यात्रियों को जागरुक किया। बचाव व रोकथाम के लिए समय-समय पर हाथ धोने, चेहरा, नाक, आंख, मुंह को हाथ से नहीं छूने तथा ड्यूटी के दौरान उचित दूरी कायम रखने के बारे में रेलवे कर्मियों को बताया। सीएस ने कहा कि वायरस को ले ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है। इसके रोकथाम के लिए सावधानियों को अपनाने पर बल दिया गया। ड्यूटी के दौरान सभी कर्मियों को मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों को आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने जागरुक किया। गोष्ठी में स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, सीआइटी हुसैन, जेई एंड सीडब्लू रितेश कुमार, प्रमोद तिवारी, रत्ना के अलावा रेल परिचालन, कैरज एंड वैगन, कमर्शियल विभाग के कर्मी, स्टेशन कुली और सफाईकर्मी उपस्थित थे।
सीआरपीएफ ने बेरोजगार युवकों को वितरित किया बार्बर किट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार