आज से ध्वनि विस्तारक यंत्र से होगा प्रचार-प्रसार

जहानाबाद: नोवल कोरोना वायरस से देश-प्रदेश के अलावा शहर से लेकर गांव तक लोग भयभीत है। इस वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। आम आवाम में जागरुकता ही इसका रोकथाम का उपाय है। उक्त बाते अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने भूमि विवाद के मामले की सुनवाई करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को दी। उन्होंने गुरुवार से शहर से लेकर गांव स्तर तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। आम आवाम में जागरुकता को लेकर प्रचार-प्रसार जरुरी है। नगर परिषद के साथ ही जिले के सुदुरवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से वायरस से रोकथाम के उपाए बताए जाएंगे। हालांकि बैठक में भूमि विवाद के तीन मामले आए। मामले की सुनवाई करते हुए सही कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण अगली बैठक में पेश करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना सही कागजात के मामले की सुनवाई करना संभव नहीं है। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को कहा कि दोनों पक्ष का राय जानना जरुरी है। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र सभी भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करने की सलाह दी। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विधि-व्यवस्था को बनाये रखें। भूमि विवाद के मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को भौतिक सत्यापन जरुर करना चाहिए। कुछ ऐसे भी मामले होते हैं जिसे दोनों पक्ष को आपस में बैठाकर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। आपसी सहमति से निपटाए गए मामले में किसी प्रकार की कटुता नहीं रहती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रथम ²ष्टया मामलों को ग्रामीण स्तर पर समस्या का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्य में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को बढ़ चढ़कर पहल करनी चाहिए। आपस में झगड़ा करने से आर्थिक नुकसान के साथ ही समय का बर्बादी भी होता है। विवाद का असर छोटे- छोटे बच्चे पर पड़ता है। इस मौके पर सदर सीओ संजय कुमार अंबष्ट के अलावा सभी थानाध्यक्ष व सीओ उपस्थित थे।

आज से प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार