शराब तस्कर पुलिस रिमांड पर, हो रही पूछताछ

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर से गिरफ्तार शराब तस्कर रौशन को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। बुधवार को न्यायालय ने पूछताछ के लिए 24 घंटे के रिमांड पर लेने का आदेश दिया। प्रभारी एसपी पंकज कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय से 24 घंटे के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया था। कोर्ट के आदेश पर रौशन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। रौशन के घर 50 कार्टून अंग्रेजी शराब किया था। पुलिस शराब आपूर्ति करने वालों तक पहुंचने के लिए तस्करी के चेन का पता लगाने में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप एक श्रृंगार स्टोर से शराब बेचने का धंधा चलाया जा रहा था। होली के ठीक पहले पुलिस ने निजामुद्दीनपुर में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 91 कार्टन शराब की बरामदगी की गई थी। पुलिस को सूचना मिली है कि रौशन का पूरा परिवार इस धंधे में शामिल है। उसके चाचा डब्लू उर्फ डबला का भी नाम पुलिस अनुसंधान में उजागर हुआ है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। पुलिस को यह उम्मीद है कि उससे पूछताछ में कई लोगों के नाम उजागर होंगे।
आज से प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार