साइबर क्राइम में अमित को है बादशाहत कायम

जमुई। पुलिस गिरफ्त से भागने में कामयाब गोखुला गांव निवासी अमित कुमार साइबर क्राइम का मास्टर माइंड माना जाता है। पुलिस के अनुसार उसे साइबर क्राइम में बादशाहत हासिल है। अमित का साइबर क्राइम की दुनिया में पिछले कई वर्षों से नाता रहा है। उसके खिलाफ बिहार के आधा दर्जन जिले के अलावा झारखंड राज्य में भी मामला दर्ज है। अमित के बारे में खुलासा बीते अक्टूबर 2019 में बेगूसराय पुलिस ने की थी। तब यह बात सामने आई थी कि तेघड़ा में एटीएम क्लोनिग कर उसने सैकड़ों लोगों के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए थे। इसकी भनक बेगूसराय साइबर सेल को पहले ही मिल चुकी थी। इस पर बेगूसराय में गठित टीम ने रिफाइनरी थाना प्रभारी विवेक भारती के नेतृत्व द्वारा गोखुला गांव में छापामारी की गई थी। तब अमित के साथ गोखुला गांव के चार अन्य युवक दिलखुश कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार एवं सतीश कुमार को गिरफ्तार करने के अलावा 27 एटीएम क्लोन का‌र्ड्स, क्लोनिग मशीन व 16 हजार नगद राशि के साथ बरामद की गई थी। पुलिसिया कार्रवाई से यह साबित हुआ कि अमित बिहार के बेगूसराय, नालन्दा, नवादा से लेकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के अलावा झारखंड के देवघर तक के एटीएम को निशाना बनाए हुए है। थानाध्यक्ष राजब‌र्द्धन कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी अपने जिला को छोड़कर बाहरी जिला में इसलिए रुपये की निकासी करते हैं ताकि पुलिस की नजर में अपराधियों का आवासीय ठिकाना न चढ़े और वे ऑनलाइन ठगी को अप्रत्यक्ष लूट में बदलते रहे।

चैती दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर ग्रामीणों की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार