अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी प्रतिदिन होगा सैनिटाइज : डीएम

बेगूसराय। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार हर एहतियाती कदम उठा रही है। सरकार के निर्देश पर डीएम अरविद कुमार वर्मा ने जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को भी प्रतिदिन सैनिटाइज करने के निर्देश दिए है। गुरुवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम ने कहा कि इसको ले वाहन संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है और हर दिन वाहन को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहनों को डिसइनफेक्टेड करने के लिए ब्लीचिग पाउडर आदि से साफ करने का निर्देश भी दिया गया है। बैठने से पूर्व यात्रियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। जानकारी दी कि नगर निगम को बस स्टैंड की बेहतर साफ-सफाई करने को कहा गया है। साथ ही सिविल सर्जन को बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

नियमित शिक्षक के स्थानांतरण पर भड़का शिक्षक संघ यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि कहीं भी लोगों की भीड़ जमा नहीं करने की अपील लोगों से की गई है। जिम, स्वीमिग पूल, मॉल, स्पा आदि को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। सभी एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार आदि को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि 50 से अधिक लोगों की भीड़ जमा होने वाले निजी कार्यक्रम पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ शादी समारोह में छूट दी गई है। डीएम ने कहा कि रेस्टोरेंट एवं दस लोगों के प्रवेश व बैठने वाली बड़ी दुकानों को प्रतिदिन डिसइनफेक्टेड करने का निर्देश दिया गया है। कहा, ऐसी दुकानों में प्रवेश से पूर्व ग्राहकों को सैनिटाइज करने का निर्देश भी दिया गया है। निजी अस्पताल में जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर तीन घंटा के अंदर सिविल सर्जन को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि किसी निजी स्कूल, कोचिग आदि के 31 मार्च तक खुलने की सूचना मिलेगी, तो संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी सैनिटाइज कर अंदर आने की व्यवस्था शीघ्र होने की बात भी उन्होंने कही। मौके पर प्रभारी डीडीसी सह नगर आयुक्त अब्दुल हलीम, सिविल सर्जन डॉ. कृष्णमोहन वर्मा, डीटीओ श्रीप्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार