मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर करें एफआइआर: महाजन

जमुई। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करें। उक्त निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी। महाजन वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से स्थानीय एनआइसी भवन में जिले के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ पंचायतों में उच्च विद्यालय खुलने की तैयारी व मूल्यांकन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं देने वाले शिक्षकों सीधे एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश देते हुए कहा कि एक अप्रैल से वंचित पंचायतों में उच्च विद्यालय प्रारंभ करना है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि जिले में 25 पंचायतों में फिलवक्त उच्च विद्यालय उपलब्ध नहीं है। इन पंचायतों में हाईस्कूल प्रारंभ करने के लिए तैयारी कर ली गई है। भवन, शौचालय सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीईओ ने बताया कि जिले में मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों की संख्या 561 है। निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। वीडियो कांफ्रेसिग में डीईओ के अलावा डीपीएम राजदेव राम मौजूद थे। यहां बताना लाजिमी है कि विभिन्न मांगों के समर्थन में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक हड़ताल पर हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार