प्रखंडों में बैठक कर दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी

सिवान । जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कोरोना से बचाव की

जानकारी दी गई। इस दौरान साफ-सफाई एवं बचाव के उपाए बताए गए। दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. हेमा रंजन ने कई दिया तथा अफवाह से बचने की भी हिदायत दी। इस मौके पर बीडीओ रीता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पारसनाथ राज, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. श्रीनिवास सिंह, डॉ. उत्तम कुमार, स्वास्थय प्रबंधक अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे। लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक राम लक्ष्मण दास, बीएओ रामानुज प्रसाद, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, डॉ. बीके शर्मा, इम्तियाज अहमद, डॉ. अरुण कुमार, अविनाश, पीओ विजय सिंह परमार आदि उपस्थित थे।
हाईवा चालक ने शराबी को चौराहे पर पीटा यह भी पढ़ें
हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर कोरोना से बचाव को ले कई जानकारियां दी गई। मौके पर सीओ इंद्रवश राय, चिकित्सक अमरनाथ चौरसिया, डॉ. महेंद्र कुमार, बीसीएम सुनीता कुमारी, शिक्षक संजीव प्रसाद, जयंत कुमार, वृजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
बीडीओ ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
संसू, सिसवन (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीडीओ रंजीत कुमार नेतृत्व में गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीडीओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क, दस्ताना, सैनिटाइजर, हैंडवास उपयोग की सलाह दी।। यह जानलेवा बीमारी है, जो एक- दूसरे को छूने से, छींकने एवं खांसने से एक पीड़ित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार