सेना के जवान के खाते से राशि की निकासी



हाजीपुर । जंदाहा थाना के खोपी गांव निवासी एवं जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना में नायक के पद पर कार्यरत सैनिक के भारतीय स्टेट बैंक की जंदाहा शाखा के खाता से अज्ञात लोगों ने राशि की निकासी कर ली। हद है कि जनवरी माह से लगातार उनके खाते से राशि की निकासी की जा रही थी। जानकारी होने के बाद सैनिक ने जंदाहा थाना में राशि की निकासी किए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि खाते से मोबाइल पर मैसेज अलर्ट नहीं होने के कारण उन्हें राशि निकासी की जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी। मामले में भारतीय सेना में नायक के पद पर कार्यरत खोपी गांव निवासी संजीत कुमार ने जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक जंदाहा शाखा में उनका खाता है। एटीएम उनके पास है। 7 जनवरी 2020 से उनके खाता से लगातार राशि की निकासी किसी व्यक्ति द्वारा की जा रही है। बताया गया है कि 9 मार्च को इसकी जानकारी उन्हें मिली। तत्पश्चात शाखा प्रबंधक से उन्होंने इसकी शिकायत की। मामले में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार