कोरोना को लेकर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा हुई स्थगित

सहरसा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार 19 मार्च से 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान के पत्रों के परीक्षा का आयोजन बाद में किया जाएगा।

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके विद्यार्थी ने बताया की सीबीएसई दसवीं बोर्ड के मुख्य पत्रों की परीक्षा का समापन 18 मार्च को हो गया है, कितु इस कक्षा से जुड़े कुछ छात्र अतिरिक्त विषय भी लिया करते हैं। ऐसे में छात्रों की परीक्षा 31 मार्च तक होनी थी, मगर कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सीबीएसई ने तात्कालिक प्रभाव से परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बताया कि सहरसा के चार केंद्रों में से किसी भी केंद्र पर दसवीं बोर्ड के ऐसे किसी भी परीक्षार्थी के होने की सूचना नहीं है, जिन्होंने अतिरिक्त विषय लिया है। प्राचार्य ने बताया की 12वीं कक्षा के वाणिज्य विषय से जुड़े छात्रों की परीक्षा 24 मार्च को निर्धारित थी, जिसमें जिले के छात्रों को भी परीक्षा देनी थी परंतु अब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थगित की गई परीक्षा की तिथि अब 31 मार्च के बाद दी जाएगी।
दो बाइक व नगदी की लूट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार