सदर अस्पताल में समूह में मरीजों के रहने पर रोक

सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को मरीजों को एक दूसरे से अलग रहने को लेकर दी हिदायत संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में अब तक एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसके बावजूद कोरोना वायरस का खौफ बरकरार है। साफ-सफाई और लोगों से सामान्य दूरी बनाकर ही इससे बचा जा सकता है। सदर अस्पताल में भी इस पर सख्ती की जा रही है। शुक्रवार को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को समूह में रहने पर रोक लगा दिया गया है। जांच कराने अथवा चिकित्सक के इंतजार में बेंच पर बैठे मरीजों एवं उनके परिजनों को एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठने की हिदायत दी गई। इसके लिए सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को अलर्ट किया गया है कि वे इस पर सख्ती करें। इसके तहत सुरक्षा गार्ड बेंच पर सटकर बैठे मरीजों को अलग करने में लगे हुए थे। झुंड बनाकर एक साथ खड़े लोगों को भी दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी गई। निबंधन एवं दवा काउंटर पर एक साथ भीड़ नहीं लगे इसे भी नियंत्रित रखने को कहा गया है। पैथोलॉजी, इमरजेंसी, ओपीडी, दवा काउंटर आदि जगहों पर भी एक मरीज के निकलने के बाद ही दूसरे मरीज को जाने दिया जा रहा था। उधर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीज कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए चिकित्सक से जिद करते रहे। चिकित्सक के कोरोना वायरस नहीं होने की जानकारी देते ही अधिकांश मरीज बिना इलाज कराए चलते बने।

बेमौसम बारिश से 33 फीसद रबी फसल नष्ट, किसान हताश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार