नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को भेजा राज्यपाल को पत्र

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक राजेंद्र सरोवर के पूरब तिवारी कटरा में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रवीण कुमार ने की। बैठक के बाद तीन माह से रोके गए वेतन को जारी करवाने के लिए अनुमंडल अध्यक्ष भभुआ बद्री प्रसाद के नेतृत्व में रामअवध सिंह, सत्येंद्र नारायण मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, एवं बृज किशोर प्रसाद ने जिलाधिकारी से मिलकर राज्यपाल को एक प्रार्थना पत्र दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शिक्षक अमल करते हुए अपनी हड़ताल की मजबूती एवं कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए संदेश देकर प्रसारण करेंगे। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी भीमसेन, शशि कुमार, बसंत राम, श्री निवास राम, अनिल कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों का कहना है कि पीएम ने अपील किया है कि इस संकट में किसी भी कर्मी का वेतन न काटा जाए। ऐसे में शिक्षकों का जनवरी माह का वेतन काटा गया है। ऐसे में शिक्षकों को भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में एक शिष्टमंडल ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को पत्र भेजा है।

इ को पार्क निर्माण में हो रही मनमानी, श्रद्धालुओं में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार