सदर अस्पताल में मरीजों का किया जाएगा स्कीनिग

जमुई। कोरोना रोकथाम को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजेन्द्र सत्यार्थी ने बताया कि सदर अस्पताल में महिला मरीजों को सदर अस्पताल में प्रवेश करने के लिए पीछे वाले रास्ता का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही वहीं महिलाओं के लिए पंजीयन काउंटर और दवा काउंटर भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रशासन का यही उद्देश्य है कि कम से कम लोगों का भीड़ एक स्थान पर जमा हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सभी मरीजों का स्क्रीनिग भी किया जाएगा। अगर किसी भी मरीज को किसी तरह की परेशानी है या फिर उसे किसी प्रकार का फ्लू है तो वैसे मरीज को बनाए गए फ्लू काउंटर पर भेजा जाएगा। साथ ही उक्त मरीज को किस प्रकार का फ्लू है। उसकी जांच करने बाद उसे दवा एवं अन्य चिकित्सीय सलाह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलवक्त जमुई में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है।

महिलाओं में खुशी .. बताया जैसी करनी वैसी भरनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार