हत्या की नीयत से भट्ठा पर आए दो सशस्त्र बदमाशों को मजदूरों ने दबोचा

खोदावंदपुर, बेगूसराय। शुक्रवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के मलमल्ला के सूबे लाल महतो के ईट भट्ठा पर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर रहे दो सशस्त्र बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान चरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी रामकृत सहनी के पुत्र रवि कुमार व उसके चचेरे भाई सरपंच राजा राम सहनी के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। इसके भट्ठा मालिक के सूझबूझ से एक नया मॉबलिचिग की घटना टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मलमल्ला निवासी अशोक पासवान के पुत्र शुड्डू कुमार अपने अन्य दो- तीन साथियों के साथ ईट भट्ठा पर मजदूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही बाइक सवार दो युवकों के साथ साइड लेने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बाइक सवार ने देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद शुड्डू कुमार भी अपने काम में लग गए। कुछ देर के बाद बाद कुंभी गांव से तीन बाइक पर सवार लगभग एक दर्जन युवक ईट भट्ठा पर पहुंच शुड्डू सहित अन्य भाइयों की बेरहमी से पिटाई करने लगा। इस बीच शुड्डू की मां रिकू देवी ने जब बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनपर भी पिस्टल तान दिया। इस बीच पिस्टल छीनाझपटी के दौरान बदमाशों ने उनकी भी पिटाई की। जिसके बाद वहां काम कर रहे दर्जनों मजदूर अपने साथी को बचाने दौड़ पड़े जिसे देख सभी बदमाश भागने लगे। मजदूरों ने बदमाशों को दबोच कर पिटाई शुरू कर दी। अनहोनी की आशंका को देखते हुए भट्ठा मालिक ने दोनों बदमाश को अपने कार्यालय में बंद करते हुए इसकी सूचना खोदावंदपुर थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त कर लिया। इसके साथ ही गंभीर रूप से जख्मी महिला रिकू देवी को इलाज के लिए खोदावंदपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस मामले में खोदावंदपुर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज करती रही। इस संबंध में मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार ने फोन पर बताया कि घटना की सटीक जानकारी अभी स्थानीय पुलिस के द्वारा मुझे नहीं दी गई है।
कोरोना वायरस से कहीं बचाव के उपाय तो कहीं व्यवस्था नदारद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार