माध्यमिक शिक्षकों की भूख हड़ताल जारी

जासं, नवादा : बिहार माध्यमिक शिक्षक के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों का भूख हड़ताल शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे रहे। इसके साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल तथा विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी 25वें दिन भी जारी रही।

भूख -हड़ताल के राज्य व्यापी मुद्दे समान काम का समान वेतन, सातवें वेतन की विसंगति को दूर कर लेवल 07 औऱ 08 में पुनरीक्षित करने, सेवा शर्त लागू करने तथा दमनात्मक कार्रवाई को वापस लेने आदि की मांग को ले किया जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा मांगें मानने तक हड़ताल जारी रहेगी। शिक्षकों ने कहा कि संघ की बात सरकार को माननी होगी। मौके पर जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद ,राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, परीक्षा सचिव शिव कुमार प्रसाद ,कार्यालय सचिव डॉ राजेश कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष रजौली यमुना प्रसाद, नवादा अनुमंडल सचिव डॉ. दिनेश कुमार, कौआकोल प्रखंड अध्यक्ष मुरारी कुमार, जितेंद्र कुमार, पकरीवारावां के मदन मोहन प्रसाद, विद्यानंद चौरसिया, हिसुआ के अमिताभ बच्चन, मुकुल कुमार, वारीसलीगंज के संजीव कुमार, डॉ. संजय पांडेय, अजीत कुमार, राजीव रंजन, शिवशंकर, सर्यूण कुम्भकार, नवादा के विनोद कुमार, गौरव कुमार, नरहट के श्यामसुन्दर प्रसाद, विवेक कुमार, सरिता कुमारी, रजौली के ब्रजेश कुमार सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक नेता उपस्थित थे।
रजौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नशे में गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार