तीन लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान रोतवा गांव में दो तथा विशुनपुर में एक व्यक्ति को मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। उसके विरुद्ध बघैला थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

जेई ने बताया कि रोतवा गांव में श्रीभगवान सिंह व भगवान सिंह के घर में मीटर टैंपरिग कर बिजली की चोरी की जा रही थी। वहीं बिशुनपुर में सूर्यदेव ओझा द्वारा भी मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत की चोरी की जा रही थी। इन तीनों के उपर क्रमश: 15800, 20604 तथा 9397 रुपये जुर्माना के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि जेई द्वारा बिजली चोरी के मामले में तीन उपभोक्ता के विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार