कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद पहुंची चिकित्सकों की टीम

गोपालगंज : कोरोना वायरस से मची खलबली के बीच प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक संदिग्ध मरीज मिलने के बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच चिकित्सक दल के सदस्यों ने संदिग्ध की जांच पड़ताल की और मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस बीच चिकित्सकों की टीम ने विदेश से घर लौटे दो लोगों की भी जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का एक युवक दिल्ली में रहता था। जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसके साथी उसे लेकर शुक्रवार की सुबह उसके घर पहुंचे। जैसे ही युवक अपने गांव में पहुंचा कि आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। थानाध्यक्ष के पहल पर मेडिकल टीम जगदीशपुर गांव में पहुंच गई तथा उक्त युवक की जांच की। जांच के दौरान युवक में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखे। उसके बाद स्वजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया। कुछ ही देर के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र के गोरौली गांव में सऊदी अरब से घर पहुंचे एक युवक की जांच चिकित्सकों ने की। अलावा इसके गम्हारी गांव में पहुंचे एक अन्य युवक की जांच पड़ताल चिकित्सकों ने की। दोनों युवकों में प्रारंभिक तौर पर कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे।

इनसेट
कोरोना को लेकर सफियाबाद का सालाना उर्स रद
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सफियाबाद गांव में 21 व 22 मार्च को आयोजित होने वाले सालाना उर्स को रद कर दिया गया है। आयोजक नौशाद अली उर्फ मुन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खान काहे आलिया एमामी सफियाबाद शरीफ में मुजाहिद ए आजादी मौलाना ख्वाजा जाने अली चिश्ती निजामी की सलाना उर्स-ए-पाक के मौके पर होने वाले उर्स को रद किया गया है।
(संसू.)
इनसेट
कोरोना को लेकर चनावे गांव में महिलाओं ने जलाया दीप
थावे (गोपालगंज) : प्रखंड के लछवार पंचायत के चनावे गांव में गुरुवार की रात कोरोना वायरस को लेकर गांव की महिलाओं ने दीप जलाकर पूजा अर्चना की। पूजा कर रही महिलाओं ने बताया कि पूजा पाठ करने से कोरोना वायरस का प्रभाव गांव में नहीं पड़ेगा। इसके लिए महिलाओं ने दीप जलाकर अपने पति ,पुत्र एवं बाल बच्चे को कोरोना वायरस से बचे रहने की प्रार्थना ईश्वर से की। महिला शांति देवी, फूलमती देवी, प्रिया देवी, अनीता देवी, कुसुम देवी व मालती देवी सहित गांव के दर्जनों महिलाएं गुरुवार की रात पूजा अर्चना करती दिखीं।
(संसू.)
इनसेट
विदेश से पहुंचे युवक को मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेजा
थावे (गोपालगंज) : विदेश से घर पहुंचे एक व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए थावे थाने की पुलिस ने शुक्रवार सदर अस्पताल भेज दिया। एसआइ श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि विशम्भरपुर गांव में एक युवक दुबई से घर लौटा है। इस सूचना के बाद विदेश से लौटे युवक के घर पहुंचकर उसे जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि दुबई से लौटे युवक ने एयरपोर्ट पर जांच की बात बताई। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।
(संसू.)
इनसेट
भाजपा ने चलाया हाथ धुलाई का अभियान
विजयीपुर (गोपालगंज) : देश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में हाथ धुलाई का अभियान चलाया गया। पार्टी की ओर से प्रखंड क्षेत्र के धोबवल दलित बस्ती में भाजपा दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदम्बा राम के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। दलित बस्ती में काउंटर लगाकर कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव की विधिवत जानकारी दी। वहीं, मास्क,साबुन, रूमाल आदि सामग्री का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय, मूसेहरी मण्डल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, अमरेन्द्र तिवारी, गिरीश राय, आलोक जायसवाल, नागमणि कुशवाहा, भोरे मण्डल अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, दीपक बर्नवाल, अमरेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।
(संसू.)
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार