दुबई से पुरंदरा पहुंचे तीन लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल के पुरंदरा गांव में दुबई से पहुंचे तीन लोगों को संदेह के आधार पर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। ये तीनों लोग दुबई से बीते 14 अप्रैल को मुंबई पहुंचे । वहां से स्क्रीनिग के बाद पटना पहुंचे। जहां से वे 15 अप्रैल को घर पहुंचे है। इधर इसकी जानकारी आशा कार्यकर्ता द्वारा पीएचसी को दी गई। जिसके बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने चिकित्सकों की टीम को उक्त गांव भेजा। टीम में शामिल कोरोना वायरस के नोडल पदाधिकारी डॉ. एस के सिंह स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उक्त गांव पहुंचे। जहां उन्होंने दुबई से अपने घर पहुंचे तीनों लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जिनमें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं मिला। इसके बाद डॉ. सिंह ने उक्त व्यक्तियों को निर्देश दिया कि वे अपने परिवार के लोगों से अलग रहें। घर से बाहर नहीं निकलें। अपने आप को आइसोलेट करें। एहतियात के तौर पर इस बीमारी से कोई दूसरा संक्रमित नहीं हो इसको लेकर सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार किया गया । इसकी जानकारी प्रभारी डॉ. शर्मा ने दी। बताया कि परिवार के बच्चे, बुजुर्ग व अन्य सदस्यों से अलग रहने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य की जानकारी पीएचसी को देनी है। पीएचसी में पहुंचने वालों का किया जा रहा स्क्रीनिग देश में कोरोना वायरस के संदिग्ध की संख्या में जैसे-जैसे बढ़ोतरी होती जा रही है । भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कार्यो को और अधिक सघन किया जा रहा है। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे स्क्रीनिग कार्यों की देखरेख के लिए अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। इधर टीकाकरण के लिए पीएचसी पहुंचने वालों का महिला एवं प्रसव वार्ड के मुख्य द्वार पर स्क्रीनिग की जा रही है। जिसे की कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकें। इसकी जानकारी प्रभारी डॉ. शर्मा ने दी। बताया कि इस कार्य के लिए प्रभू प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में भीड़भाड़ नहीं हो। इसके लिए जिला से प्राप्त निर्देशानुसार बंध्याकरण आदि कार्यो पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है। मौके पर एएनएम रीता श्रीवास्तव, बीएमसी अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

चार दिनी चैती छठ नहाय खाय के साथ 28 से यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार