संगीतमय भागवत सप्ताह कथा का हुआ समापन

बक्सर : प्रखंड के मगरांव में राजनारायण पाण्डेय के दरवाजे पर चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया। अंतिम सत्र में कथा रसिकों की अपार भीड़ के बीच बीरपुर द्वारिकाधीश परम्परा के आचार्य डॉ.मनीष पाराशर जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के लीला संवरण की कथा में यदुवंशियों के विनाश और भगवान के स्वधाम गमन का माíमक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को आत्म विभोर कर दिया।

भगवान ने अपने अवतार के प्रयोजन में दुष्ट राजाओं के विनाश के बाद देखा कि अभी भी करोड़ों यदुवंशियों के बल और पराक्रम से भरी बडी भारी सेना पृथ्वी पर सागर की तरह लहरा रही है। जिसके भार से पृथ्वी दबी जा रही है। तब उन्होंने ऋषियों के श्राप द्वारा अपनी इच्छा से पृथ्वी का बोझ कम करने के लिए यदुवंशियों का संहार कराया।ये यदुवंशी भी साधारण नहीं थे। वे सभी पूर्व के देवता थे। जिन्होंने ब्रह्मा जी के कहने से यदुवंशी कुल में जन्म लिया था। इस दौरान गायन कलाकार बबलू पाण्डेय, शिवकुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, रामाधार राय ने भक्त श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। कथा के दौरान नियमित संचालन बबन पाण्डेय और कथा विश्राम के बाद आयोजक राजनारायण पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार