शिक्षकों ने वेतन के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जासं, सहरसा: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी एवं अन्य शिक्षा अधिकारी से मिलकर वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया है। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य शैलेश कुमार झा ने जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा कि जिले के नियोजित शिक्षकों का माह जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक का वेतन भुगतान जिला स्थापना कार्यालय द्वारा आवंटन रहने के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है। जिले के सभी कोटि के शिक्षक 17 फरवरी 20 से ही हड़ताल पर है। लेकिन स्थापना कार्यालय द्वारा आवंटन रहने के बावजूद एसएसए मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान जनवरी माह से लंबित है। जबकि जीओबी मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान जनवरी माह तक कर दिया गया है। कोसी प्रमंडल के अन्य जिलों में सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन जनवरी माह तक किया जा चुका है। इधर कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने भी किसी भी सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों का वेतन भुगतान लंबित न रखने की अपील की है। इसके बाद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसीलिए विभाग हड्ताल अवधि से पूर्व तक किए गए कार्य अवधि का वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया है। शिष्टमंडल में शैलेश के अलावा विकास भारती, आशीष कुमार, आलोक कश्यप, विजय आलोक, राम बहादुर चौपाल, मो एजाज, मो इरशाद आदि मौजूद थे।

मृत शिक्षक को डीपीओ ने किया निलंबित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार