बैठक में कोरोना से बचाव को जागरुकता पर बल

बक्सर : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे एहतियाती कदम के तहत बचाव के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवी संगठनों के अलावा सभी अधिकारी एवं र्किमयों को भी लगाया गया है। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बताया कि क्षेत्र के सभी सरकारी, निजी विद्यालय के साथ ही कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। पंचायतस्तरीय कर्मी व जीविका दीदियों को निर्देश दिया गया है कि यदि उनके गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना दें। ताकि, उसकी जांच समय पर कराई जा सके। बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अंजनी कुमार ने कहा कि चक्की पीएससी में दो बेड का आइसोलेशन सेंटर खोला जा चुका है। आम जनों सहित सभी जनप्रतिनिधि के सहयोग से गांव के लोगों को भी बताना है कि यदि बाहर से घर आएं तो हाथ साबुन से धोने के बाद ही कोई कार्य करें। सर्दी-खांसी वाले लोगों से दूरी बनाकर रहें। वैसे लोगों को मास्क लगाकर रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों में भय का माहौल कायम है। इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना है। बैठक में ब्लाक प्रमुख दिनेश चौधरी, लालू यादव, अजीत राय, गोलू सिंह, ओमप्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
संगीतमय भागवत सप्ताह कथा का हुआ समापन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार