फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 90 हजार की लूट

बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करमी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 90 हजार लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। साथ ही इलाके को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि, भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी मनीष कुमार सिन्हा शुक्रवार की दोपहर करमी गांव में समूह का पैसा वसूलने गए थे. जहां से वह करीब 90 हजार वसूल कर बक्सर आ रहे थे. जैसे ही वह गांव से बाहर निकले, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और उनके बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी. इसके बाद अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका बैग लूट लिया. और उन्हें धक्का देकर पैसा लेकर भागने में सफल रहे। किसी तरह मनीष कुमार सिन्हा ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी। इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाजार समिति सड़क के पुर्निनर्माण में लापरवाही का पेच - न् यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार