दुबई से लखनौर लौटे दो युवकों की जांच

मधुबनी। कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग खूब जागरूक हैं। बाहर से आनेवाले लोगों में अगर सर्दी, जुकाम जैसी बीमारी भी लोगों को पता चलता है तो पीएचसी में फोन कर इसकी सूचना देते हैं। पीएचसी स्तर से उन मरीजों की तुरंत खोज खबर भी ली जा रही है। ऐसा ही दो मामला लखनौर प्रखंड में सामने आया। बेलौंचा के जोड़ला गांव में बीते 13 मार्च को दुबई से जगदीश महतो के पुत्र सरोज कुमार घर पहुंचे। लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो शुक्रवार को इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी डा. दयाशंकर सिंह को दी गई। पीएचसी प्रभारी मेडिकल टीम के साथ जोड़ला पहुंच गए। संबंधित व्यक्ति की जांच की गई। कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। संबंधित व्यक्ति ने बताया कि 13 मार्च को वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां स्क्रीनिग की गई थी। उसके बाद पटना आने दिया गया। पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली में मिली रिपोर्ट के आधार पर बाहर निकलने दिया गया। इसी तरह कोरियापट्टी के मो. रियाज के पुत्र अली अहमद दुबई से 12 मार्च को आए थे। इनकी भी जांच पीएचसी प्रभारी ने की। दोनों स्वस्थ हैं और कोरोना से सचेत भी हैं। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में जहां से भी जानकारी मिलेगी उनकी जांच की जाएगी।

एसीजेएम ने टीम के साथ उपकारा व कोर्ट परिसर का लिया जायजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार